asha bhosle tikhi tikhi nazren ki şarkı sözleri
सा माँ माँ रे रे सा सा नि
तीखी तीखी नज़रे की छिन गया चैन
तीखी तीखी नज़रे की छिन गया चैन
देखा जो किसी ने तो झुक गए नैन
तन पे नशा सा छाया, मैं लहरााई
रे माँ सा गा सा पा ध नि सा
तन पे नशा सा छाया, मैं लहरााई
हो गई मैं तो जैसे आज पराई
पलकों पे हौले हौले नींदिया सी छाई
पलकों पे हौले हौले नींदिया सी छाई
क्या है किसी को पता
चोरी चोरी सपनों से सज़ गई रैना
चोरी चोरी सपनों से सज़ गई रैना
देखा जो किसी ने तो झुक गए नैना
तीखी तीखी नज़रे की छिन गया चैना
क्या है नज़र का जादू कोई ना जाने
क्या है नज़र का जादू कोई ना जाने
आ गए ये रे कैसे शोक जमाने
ठहरे ना दिल की धड़कन कहना ना माने
ठहरे ना दिल की धड़कन कहना ना माने
क्या है किसी को पता
मीठी मीठी आहो में खो गए बैना