asha bhosle tu chali aa meri mehbooba şarkı sözleri
तू चली आ चली आ मेरी महबूबा
तू चली आ चली आ मेरी महबूबा
तुझे दिल दूँगा तुझे जा दूँगा
तू चली आ चली आ मेरी महबूबा
तू चली आ
तू चला जा चला जा मेरे दीवाने
तू चला जा चला जा मेरे दीवाने
तेरे दिल मे क्या है तेरा रब जाने
तू चला जा चला जा मेरे दीवाने तू चला जा
किस किस से आँख लड़ाई है
किस किस से आँख लड़ाई है
में जानू तू हरजाई है हरजाई है
तू प्रेम पहेली मेरी है तू एक अकेली मेरी है
मेरे दिल नही कोई दूजा
तू चली आ चली आ मेरी महबूबा तू चली आ
आ पास मेरे क्यू डरती है
आ पास मेरे क्यू डरती है
मुझपे जूता शक करती है
शक करती है
शक वाली बाते सारी
तू प्रेमी नही शिकारी है
तेरे इशारे है जाने पहचाने
तू चला जा चला जा मेरे दीवाने तू चला जा
ये प्रीत हो होनी है होगी
चुप रह बस बिन बजा जोगी
वो गुस्सा वो फुंकार गयी
तू जीत गया में हार गयी
चल नाच इशारे पर मेरे
अब नागन बस मे है तेरे
चुप से आ बैठ पिटारी मे
धोखा मत देना यारी मे
धोखा मत देना यारी मे
तेरी आँख मे मेरा दिल डूबा
चली आई दीवानी तेरी महबूबा चली आई दीवानी तेरी महबूबा
चली आई