asha bhosle tu husn hai main ishq hoon [jhankar beats] şarkı sözleri
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
मैं इसके आगे क्या कहूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
ओ सोनिये
ओ मेरे महिवाल
आजा ओय आजा
पार नदी के मेरे यार का डेरा
यार का डेरा ओए यार का डेरा
तेरे हवाले रब्बा दिल्बर मेरा
दिल्बर मेरा ओए दिल्बर मेरा
रात बला की बढ़ता जाए, लहरों का घेरा
कसम ख़ुदा की आज है मुश्किल मिलना मेरा
खैर करी रब्बा रब्बा(खैर करी रब्बा,खैर करी रब्बा ओ)
ओ ओ साथ जियेंगे साथ मरेंगे यही है फ़साना
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
मैं इसके आगे क्या कहूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
तू हुस्न है मैं इश्क़ हूँ, तू मुझ में है मैं तुझ में हूँ
कहाँ सलीम का, रुतबा कहाँ अनारकली
कहाँ सलीम का, रुतबा कहाँ अनारकली
ये ऐसी शाख-ए-तमन्ना है, जो कभी न फली
ये ऐसी शाख-ए-तमन्ना है, जो कभी न फली
न बुझ सकेगी बुझाने से, अह्ल-ए-दुनिया के
न बुझ सकेगी बुझाने से, अह्ल-ए-दुनिया के
वो शमा जो तेरी आँखों में, मेरे दिल में जली
हाय वो शमा जो तेरी आँखों में, मेरे दिल में जली