asha bhosle tum chale aaye ho chalo khair hui şarkı sözleri
तुम चले आये हो
तुम चले आये हो चलो खैर हुई
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
तुम चले आये हो चलो खैर हुई
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
तुम चले आये हो
तुम चले आये हो चलो खैर हुई
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
बात मेरी है लब तुम्हारे हैं
बात मेरी है लब तुम्हारे हैं
बेक़रारी के ये इशारे हैं
बेक़रारी के ये इशारे हैं
हाल इस दिल का हाल इस दिल का अजब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
देर कर देते तुम जो आने में
देर कर देते तुम जो आने में
देर थोड़ी थी मेरे जाने में
मेरे जाने में
क्या पता क्या यहाँ हो
क्या पता क्या यहाँ कब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
आईना दिल का टूट जाता तो
आईना दिल का टूट जाता तो
मेरा महबूबा रूठ जाता तो
मेरा महबूबा रूठ जाता तो
मुझसे मेरा अलग रब
मुझसे मेरा अलग रब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
तुम चले आये हो
तुम चले आये हो चलो खैर हुई
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता
तुम न आते तो गजब हो जाता
जान जाने का सबब हो जाता