asha bhosle tum jano ya hum jane şarkı sözleri
अरे बार बार हु बार बार
तुमको हम सबका प्रणाम
हम सबका प्रणाम हु
बार बार तुमको हम सबका प्रणाम
तुम कितने बड़े हो हा
कितने महँ हा हा कितने महँ
ये लोग भला क्या पहचाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
ये तुम जानो तुम जानो या हम जाने
तुमको भोले नाथ कहे
हा हा तुमको भोले नाथ कहे
या भोले चक्रधारी
बोलो भोले चक्रधारी
हे तेरे चकर तू ही जाने
क्या जाने ये जनता बेचारी
जय जय गोवर्धन गिरधारी
जय जय गोवर्धन गिरधारी
हे मरी गयी जनता बेचारी
जय जय माखन चोर मुरारी
तेरे रूप है हजार जयादा
कहना है बेकार
क्यों है तेरी जय जय कर
ये लोग भला क्या पहचाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
हो झूम झूम झूम झूम
आई देखो बरखा बहार
देखो बरखा बहार हो
कोण कोण किस पे गया है दिल हर
हा गया है दिल हर
ये लोग भला क्या पहचाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
हो मै हु तेरी तू है मेरा
मई हु तेरी प्यासी धरती
गीत है तू सावन का
गीत है तू सावन का
तेरे प्रेम का रस बरसे तो
रंग बदले जीवन का
तेरी मेरी मुलाकात नहीं
कल की ये बात ये तो सदियों का साथ
ये लोग भला क्या पहचाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने
तुम जानो तुम जानो या हम जाने.