asha bhosle tumhare hain tumse dua mangte şarkı sözleri
तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं
तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं
यतीमों की दुनिया में हरदम अंधेरा
यतीमों की दुनिया में हरदम अंधेरा
इधर भूल कर भी न आया सवेरा
इधर भूल कर भी न आया सवेरा
इसी शाम को एक पल भर जले जो
इसी शाम को एक पल भर जले जो
हम आशा का ऐसा दिया माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं
थे हम जिनकी आँखों के चंचल सितारें
थे हम जिनकी आँखों के चंचल सितारें
हमें छोड़ वो इस जहाँ से सिधारे
हमें छोड़ वो इस जहाँ से सिधारे
किसीकी न हो जैसी क़िसमत है अपनी
किसीकी न हो जैसी क़िसमत है अपनी
दुखी दिल सभी का भला माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं
बचा हो जो रोटी का टुकड़ा दिला दो
बचा हो जो रोटी का टुकड़ा दिला दो
जो उतरा हो तन से वो कपड़ दिलादो
जो उतरा हो तन से वो कपड़ दिलादो
तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं(तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं)
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं(तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं)