asha bhosle tumhen husn de ke khuda ne şarkı sözleri
आआ
जिधर देखने से जले दिल
उधर तुम ना देखो
अजी उधर तुम ना देखो, ना देखो,
मगेर चैन कैसे हो तुम को
आ अगेर तुम ना देखो
मौज मस्ती है किनारे के लिए
दिल मचलता है सहारे के लिए
हुस्न आशिक की नज़र के सामने
आप आता है नज़ारे के लिए
ग़लत है ये फसाने
करे हम सौ बहाने
च्छूपे दिल मे
तू भी देख ले क्या है दीवाने
ये परवाना आया जब कभी
शम्मा ने बुलाया
बुला के जलाया
जला के कहा
तू क्यू आया जी आया
बुला के जलाया
जला के कहा
तू क्यू आया जी आया
चलो इस बहाने तुम्हे भी
खुदा याद आया जी आया
चलो इस बहाने तुम्हे भी
जहा हुसान वाले ना होंगे
वाहा हम रहेंगे
अजी वाहा हम रहेंगे
रहेंगे, रहेंगे, रहेंगे
यहा हम रहे तो हमेशा
यही गुम रहेंगे
आ ये गली ये रास्ता
तुम छोड़ दो
ये ज़ामी ये आसमान
तुम छ्होआद दो
इस कदर हुंसे
परेसन हो अगेर
ज़हर खा लो ये
जहा तुम छ्होआद दो
कवरे हम तो जहा
छ्होआदे ये जहा भी
मगर हम क्या करेंगे
आप अगेर निकले वाहा भी
कई बार अजी तुमने यू डराया
डराया, डराया, डराया
कहा रोज मरने को लेकिन
ना मार के दिखाया
दिखाया, दिखाया
कहा रोज मरने को लेकिन
ना मार के दिखाया
तुम्हे हुस्न दे के खुदा ने
सिटमगर बनाया बनाया
तुम्हे हुसान दे के खुदा ने