asha bhosle tumne kaha tha hum bin [jhankar beats] şarkı sözleri
तुमने कहा था हम बिन
हमने कहा था तुम बिन
ओ जी न सकेंगे सनम
जी न सकेंगे सनम
क्यों भूले वो वादे
कहा खो गयी वो कसम
तुमने कहा था हम बिन
हमने कहा था तुम बिन
ओ जी न सकेंगे सनम
जी न सकेंगे सनम
क्यों भूले वो वादे
कहा खो गयी वो कसम
हुयी एक पल में ये क्या दूरिया
थी ऐसी भी आखिर क्या मजबूरियां
बना भी न था जल गया आशियाँ
मिले खाक में प्यार के दो जहा
है चारो तरफ बसढ़ुआ ही धुँआ
है चारो तरफ बस धुआँ ही धुआँ
हुआ क्यों हमपे ये सितम
तुमने कहा था हम बिन
हमने कहा था तुम बिन
ओ जी न सकेंगे सनम
जी न सकेंगे सनम
क्यों भूले वो वादे
कहा खो गयी वो कसम
मोहोब्बत के जज्बात मरते नहीं
कभी जखम ये दिल के बर्ते नहीं
दीवाने ज़माने से डरते नहीं
खुदा की भी परवाह करते नहीं
लहू से जो मेहंदी रचाए यहाँ
लहू से जो मेहंदी रचाए यहाँ
उसे मौत का क्यों हो ग़म
तुमने कहा था हम बिन
हमने कहा था तुम बिन
ओ जी न सकेंगे सनम
जी न सकेंगे सनम
क्यों भूले वो वादे
कहा खो गयी वो कसम
आ आ आ आ आ आ