asha bhosle uden jab jab zulfen teri [afro mix] şarkı sözleri
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओह
उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले जींद मेरिये
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले जींद मेरिये
हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओह
रुत प्यार करन की आई
हो रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये जींद मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गये
के तक तक नैन थक गए जींद मेरिये
हो
उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके हो ओह
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहां मेरा यार बस्ता
के जहां मेरा यार बस्ता जींद मेरिये
पानी लेने के बहाने आजा
पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रास्ता
के तेरा मेरा इक रास्ता जींद मेरिये