asha bhosle utar hai akhade mein şarkı sözleri
अरे आ आ
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
अरे दम हैं तो
अरे दम हैं तो आ
करले प्यार में पहलवानी
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
हो पाँजा लड़के ना मारू रे तुझको
नैना मिलके मैं मारू
रसिया रे नैना मिलके मैं मारू
प्यार का ऐसा डॉ लगौ
डॅंगल का भूत उतारू
सर से डॅंगल का भूत उतारू
मिल जाएगी मिल जाएगी
मिट्टी में यहा तेरी जवानी
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
हो तीखे यहा भंग
आ संग मेरे
तूफ़ा में तू भी उतार जा
रसिया रे तूफ़ा में तू भी उतार जा
ये इश्क शोलो का दरिया हैं तो क्या
आ डूब के पार कर जा
प्यारे आ डूब के पार कर जा
पार तुझको पर तुझको लगा देगी
तेरी प्रेम दीवानी
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
ओ सजना ओ सजना
मैने यहा सेज फूलो की सजना
तेरे लिए हैं सजाई
सारे ज़माने को ठोकर लगाके
तुझसे लगान हैं लगाई
मैने तुझसे लगान हैं लगाई
आ भी जा अरे आ भी जा
मेरी बहो में
छ्चोड़ दे आना कनी
उतार आई अखाड़े में
तेरे सपनो की रानी
अरे दम हैं तो आ
करले प्यार में पहलवानी