asha bhosle yeh hawas kya hai şarkı sözleri
ये हवस क्या है तू ना जानेगा
ये हवस क्या है तू ना जानेगा
ये कसक क्या है तू ना जानेगा
ये हवस है, हवस ये हवस है, हवस
ओ प्यासा तन है प्यासा मन है सांस है बेचेन
प्यासा तन है प्यासा मन है सांस है बेचेन
तू ना मिला तो मिल न सकेगा मेरी जवानी को चेन
तड़प क्या है तू ना जानेगा
ये हवस क्या है तू ना जानेगा, ना जानेगा ना जानेगा
ओ मीठा मीठा दर्द उठे तो, क्या करूं तू बता
मीठा मीठा दर्द उठे तो, क्या करूं तू बता
मुझको तो बस तू लगता है दर्द-ए-दिल की दवा
ये मजज क्या है तू ना जानेगा
ये हवस क्या है तू ना जानेगा, ना जानेगा जाएगा
ओ मुझे तन से आज लगाले, कर दे इतना करम
मुझे तन से आज लगाले, कर दे इतना करम
जलते मन की प्यास बुझा दे तुझको मेरी कसम
ये जालान क्या है तू ना जानेगा
ये हवस क्या है तू ना जानेगा
ये कसक क्या है तू ना जानेगा
ये हवस है, हवस ये हवस है, हवस