asha bhosle yeh pal chanchal kho na dena şarkı sözleri
ये पल चंचल खो न
देना कही वो दीवाने
रोज रोज आते नहीं ऐसे
मोके दिल को लुभाने
साथी भी है जाम भी
है रंगो भरी शाम भी है
देख मोका जाये न निकल
ये पल चंचल खो न
देना कही वो दीवाने
अंग अंग से छलके अंगूरी
आँख मिलाकर पी ले
आँख मिलाकर पी ले
आज हुसैन पर मरने का मौसम
मुझपे मारकर जी ले
मुझ पे मारकर जी ले
मस्ती हू मै जवानी हु
मै तेरे लिए दीवानी हुं मै
मेरी बाहों में मचल हो हा
देख जरा जाने जाना
आया तेरा असली दीवान आ
तेरे मेरे प्यार का तमाशा
अब देखेगा ज़माना
नाचेगी तू नचाउंगा
मई तडपेगी तू तड़पाऊंगा मई
देख जरा मुझसे संभल
ला ला ला
ला ला ला
मै हू शामा मेरा काम जलना
आग की धार पे चलना
आग की धार पे चलना
पीछे जलेगा ये परवाना
पहले है तुझको जलना
पहले है तुझको जलना
तूने मुझे अभी जाना नहीं
अरे तूने मुझे अभी जाना नहीं
तूने भी तो पहचाना नहीं
पहचाना नहीं अरे जाना नहीं
महफ़िल ना जाये तेरी जल जल जल जल