asha bhosle yeh raat yeh barsaat şarkı sözleri
ये रात ये बरसात ये तन्हाई का आलम
दिल आज बहक जाए तो इल्जाम न देना
ये रात ये बरसात ये तन्हाई का आलम
दिल आज बहक जाए तो इल्जाम न देना
दिल की जो तमन्ना है अगर शर्म के मारे
होंठों पे न आ पाए तो इल्जाम न देना
सीने के ये जज़्बात ये अरमान न रुकेंगे
सीने के ये जज़्बात ये अरमान न रुकेंगे
हम रुक भी अगर जाएं ये तूफान न रुकेंगे
रुख़सार पे बिखरे जो यूं ही के सुर्ख मरहम
हमसे न रह जाए तो इल्जाम न देना
दिल की जो तमन्ना है अगर शर्म के मारे
होंठों पे न आ पाए तो इल्जाम न देना
इकरारे मोहब्बत हैं निगाहों के इशारे
इकरारे मोहब्बत हैं निगाहों के इशारे
अब और खुदा से और करीब आओ हमारे
तन्हाई के लम्हे भी कयामत से नहीं कम
ऐसे में हया आये तो इल्जाम न देना
ये रात ये बरसात ये तन्हाई का आलम
दिल आज बहक जाए तो इल्जाम न देना
ला ला ला ला ला ला ला
इस हुस्न से आसान नहीं दिल को बचाना
इस हुस्न से आसान नहीं दिल को बचाना
आना तो मेरे पास जरा सोच के आना
चलते हे मेरे साथ सुलगते हुए मौसम
एक आग सी लग जाए तो इल्जाम न देना
ये रात ये बरसात ये अंगड़ाई का आलम
जादू कोई चल जाए तो इल्जाम न देना
ला ला ला ला ला ला ला