asha bhosle yeh rangeen mehfil gulabi gulabi şarkı sözleri
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
आ आ हां हां
ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल
नज़र से नज़र की मुलाक़ात देखि
अदाओं के तीरों की बरसात देखि
हो बहुत देखे हमने दिल देने वाले
मगर तुझमें ज़ालिम नयी बात देखि
देख कर उम्र भर की ख़ुशी मिल गयी
ये रंगीन महफ़िल
किसी से कभी प्यार कर के तो देखो
किसी हुस्न वाले पे मर के तो देखो
हो तूफ़ान के दामन में लाखों किनारे
ये शोलों का दरिया गुज़र के तो देखो
इक नयी बेख़ुदी इक नयी रौशनी
ये रंगीन महफ़िल गुलाबी-गुलाबी
मेरे दिल का आलम शराबी-शराबी
ये रंगीन महफ़िल