asha bhosle yeh vaada karo şarkı sözleri
ये वादा करो ना रोयोगे तुम
ये वादा करो ना रोयोगे तुम
अगर हो भी जाऊँ मैं तुमसे जुदा
अगर हो भी जाऊँ मैं तुमसे जुदा
वफ़ाओं की तुमको कसम है सनम
कहो तुमने वादा किया
ये वादा करो ना रोयोगे तुम
अपनी मोहब्बत की ख़ुशबू हवाओं में है
मैं ख़ुश कि तुम आज मेरी बाहों में हो
मिला कि घड़ियाँ कितनी हसीन होती हैं
हैं ना हाँ मगर कितनी कम
याद तुम्हारी तड़पाएगी
तड़पन आँसू बन जाएगी
तुमको कसम है आँसू बहाके
जुदाई का शिकवा ना करना
यादों में मेरी आहें भरके
मोहब्बत को रुसवा ना करना
ये वादा करो ना रोयोगे
तुम अगर हो भी जाऊँ मैं तुमसे जुदा
संभाले से भी दिल संभलता नहीं
कहो कैसे वादा किया
ये वादा करो ना रोयोगे तुम
डूबता सूरज भी कितना खूबसूरत लगता है
मगर इसके बाद अंधेरा छा जाएगा
मैं वक़्त के कदमों को रोक लूंगा
वक़्त वो तो हमें बहुत पीछे छोड़ गया
धड़कन दिल पे चोट करेगी
साँस भी तन को बोझ लगेगी
बोझ ग़मों का सहके भी तुम
मेरे लिए जी लेना
दर्द में डूबी साँसों से
तुम ज़ख्म-ए-जिगर सी लेना
ये वादा करो ना रोयोगे तुम
ये वादा किया ना रोयेंगे हम
अगर हो भी जाऊँ मैं तुमसे जुदा
जुदाई में जीना तो मुमकिन नहीं
मगर हमने वादा किया
ये वादा करो ये वादा किया
ना रोयोगे तुम, ना रोयोगे हम
ना रोयोगे हम ना, रोयोगे हम