asha bhosle yun na rootho şarkı sözleri
अरे यूँ ना रूठो
मान भी जाओ
दिल है बड़ा बेक़रार
यूँ ना रूठो
मान भी जाओ
दिल है बड़ा बेक़रार
सारा दिन तकरार में जाए
सारा दिन तकरार में जाए
रात को जागे प्यार
होगा नही होगा प्यार
दिल है बड़ा बेक़रार
दिल का इशारा समझो ज़रा
दिल का इशारा समझो ज़रा
ये रात नही है सोने की
ये रात नही है सोने की
दिल में तुम्हारे बात है जो
वो बात नही है होने की
वो बात नही है होने की
हम भी प्यासे
अरे हम भी प्यासे
दिल भी प्यासे
प्यासी है रात सुहानी
पानी मम्मी पानी
लो अब इन्हे संभलो
सोजा सोजा मुन्नी तू सोजा
ला ला ला ला ला ला लू लू लू लू ह्म ह्म
होगा नही होगा प्यार
आँचल ढलका
आँचल ढलका
बिखरी ज़ूल्फेन
पास हो तुम क्यूँ दिल तरसे
तरसे तरसे क्यूँ तरसे
प्यार नही है ऐसी घटा जो
तुम जब चाहो तब तरसे
बरसे बरसे क्यूँ बरसे
छोड़ो सताना
मैं सताती हूँ
हा हा
छोड़ो सताना
झूठा बहाना
सुन भी लो दिल की कहानी
पापा
हा
मैं भी सुनूँगी कहानी
मैं भी सुनूँगी कहानी(लो अभी इन्हे भी सूनाओ अपनी कहानी)
अरे भाई एक था राजा
एक थी रानी
कर ना सके मन मानी
कर ना सके मन मानी
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म