atharva sonavane diye jalte hai phool khilte hai şarkı sözleri
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं दीये जलते हैं फूल खिलते हैं
बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दीये जलते हैं
जब जिस वक्त क़िसी का यार जुदा होता है
कुछ ना पूछो यारों दिल का हाल बुरा होता है
जब जिस वक्त क़िसी का यार जुदा होता है
कुछ ना पूछो यारों दिल का हाल बुरा होता है
दिल पे यादों के जैसे तीर चलते हैं हाँ हाँ हाँ
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दीये जलते हैं
इस रंगरूप पे देखो हरगिज़ नाज़ ना करना
जान भी मांगे यार तो दे देना नाराज़ ना करना
इस रंगरूप पे देखो हरगिज़ नाज़ ना करना
जान भी मांगे यार तो दे देना नाराज़ ना करना
रंग उड़ जाते हैं धूप ढ़लते हैं हूँ हु हूँ
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर
दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दीये जलते हैं
दौलत और जवानी इक दिन खो जाती है
सच कहता हूँ सारी दुनिया दुश्मन हो जाती है
दौलत और जवानी इक दिन खो जाती है
सच कहता हूँ सारी दुनिया दुश्मन हो जाती है
उम्र भर दोस्त लेकिन साथ चलते हैं हूँ हु हूँ
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दीये जलते हैं फूल खिलते हैं बड़ी मुश्क़िल से मगर दुनिया में दोस्त मिलते हैं
दिये जलते हैं

