atul singh deewane hum nahi hote şarkı sözleri
दीवाने हम नहीं होते
दीवानी रात आती है
महब्बत की नहीं जाती
महब्बत आज़माती है
किसिकी आँखों से
किसिकी बातों से
किसिकी चाहत से
किसिकी आदत से
हाए रे दिल को सताती है
बोहोत ज्यादा तड़पती है
हाए रे दिल को सताती है
बोहोत ज्यादा तड़पती है
इश्क विश्क मैं उलझ गया वो
छोड़ के दुनिया दारी
भूल गया वो खुल के जीना
रात नशे विच मरी
इश्क विश्क मैं उलझ गया वो
छोड़ के दुनिया दारी
भूल गया वो खुल के जीना
रात नशे विच मरी
मंगता है वो दुआ
कुबूल करो अल बारी
डूब गये सब रही दर पे
आज भी किस्सा ज़ारी
यूँ ना पर्दा कर
अब तो आजा मेरे सामने
तेरा हूँ मै
मेरी हर साँसें
तेरे नाम लें
बहकी बहकी निगाहें
ढूँढे तेरे रास्ते
आती है तो लेजाती
मेरी हर शिकायतें
दीवाने हम नहीं होते
दीवानी रात आती है
महब्बत की नहीं जाती
महब्बत आज़माती है
किसिकी आँखों से
किसिकी बातों से
किसिकी चाहत से
किसिकी आदत से
हाए रे दिल को सताती है
बोहोत ज्यादा तड़पती है
हाए रे दिल को सताती है
बोहोत ज्यादा तड़पती है

