aurora liights ud chala (feat. aekansh bange & votrv) şarkı sözleri
रात के अंधेरों में
एक अजब सा नूर है
जाने क्या इन हवाओं ने
कुछ कहा ज़रूर है
वो रास्ते सूने पड़े
दिल में हैं बेताबियां
दूर से कोई मुझे
आवाज़ दे
अनकही
सी ख्वाहिशें
संग तेरे
आज़ाद मैं
उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा
उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
मैं उड़ चला
उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा
उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
उड़ चला, उड़ चला
बादलों कि गोद में
रैना का यह काफ़िला
कौन हूं किसे खबर
मैं बेसबब निकल पड़ा
जो आंखे बंद कर लू तो
खुदी से नाता तोड़ दू
क्या जीना है क्या मौत है
मुझे नहीं पता
अनकही
सी ख्वाहिशें
संग तेरे
आज़ाद मैं
उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा
उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
मैं उड़ चला
उड़ चला
मैं परिंदा
यह आसमान
है इब्तिदा
उड़ चला
बनके परिंदा
हवाओं में
उड़ चला, उड़ चला