badshah bolo har har har şarkı sözleri

आग बहे तेरी रग में तुझसा कहाँ कोई जग में है वक़्त का तू ही तो पहला पहर तू आँख जो खोले तो ढाए कहर तो बोलो हर हर हर तो बोलो हर हर हर तो बोलो हर हर हर आदि ना अंत है उसका वो सबका ना इनका उनका वही है माला वही है मनका मस्त मलंग वो अपनी धुन का जंतर मंतर तंतर जागी है सर्वत्र के स्वाभिमानी मृत्युंजय है महा विनाशी ओमकार है इसी की वाणी इसी की इसी की इसी की वाणी इसी की इसी की इसी की वाणी भांग धतुरा बेल का पत्ता तीनो लोक इसी की सत्ता विष पीकर भी अडिग अमर है महादेव हर हर है जपता (जपता) वही शून्य है वही इकाय वही शून्य है वही इकाय वही शून्य है वही इकाय जिसके भीतर बसा शिवाय (बसा शिवाय) तो बोलो हर हर हर तो बोलो हर हर हर (हो हो) अघोरानाम परो मंत्रो नास्ति तत्वों गुरु परम नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नम: शिवाय शिव रक्ष्यामम शिव पाहिमाम शिव त्राहिमाम शिव रक्ष्यामम शिव पाहिमाम शिव पाहिमाम महादेव जी पाहिमाम शरणागतम् तवं त्राहिमाम रक्ष्यामम शिव पाहिमाम शिव आँख मूँद कर देख रहा है साथ समय के खेल रहा है महादेव महा एकाकी जिसके लिए जगत है झांकी जटा में गंगा चाँद मुकुट है सौम्‍य कभी कभी बड़ा विकट है आग से जन्‍मा है कैलाशी शक्ति जिसकी दरस की प्यासी है प्यासी हाँ प्यासी राम भी उसका रावन उसका जीवन उसका मरण भी उसका तांडव है और ध्यान भी वो है अज्ञानी का ज्ञान भी वो है आँख तीसरी जब ये खोले हिले धरा और स्वर्ग भी डोले गूँज उठे हर दिशा क्षितिज में नांद उसी का बम बम भोले (बम बम भोले) वही शून्य है वही इकाय वही शून्य है वही इकाय वही शून्य है वही इकाय जिसके भीतर बसा शिवाय तू ही शिवा तुझमे ईश्वर कोई नही यहाँ तेरे सिवा उड़ा राख अग्नि को ज्वाला तू कर मिटा दे अंधेरे तू बन के सहर तो बोलो हर हर हर जा जा कैलाश जा कर विनाश (हर हर हर) जा जा कैलाश जा कर विनाश जा जा कैलाश जा कर विनाश जा जा कैलाश जा कर विनाश (तो बोलो हर हर हर) जा जा कैलाश जा कर विनाश जा जा कैलाश जा कर विनाश जा जा कैलाश जा कर विनाश जा जा कैलाश जा कर विनाश (तो बोलो हर हर हर) आँख मूँद कर देख रहा है साथ समय के खेल रहा है महादेव महा एकाकी जिसके लिए जगत है झांकी (तो बोलो हर हर हर) जटा में गंगा चाँद मुकुट है सोम्य कभी कभी बड़ा विकट है आग से जलना है कैलाशी शक्ति जिसकी दर्द की प्यासी (तो बोलो हर हर हर) यक्ष स्वरूपाया जट्टा धराय पिनाका हस्थाथाया सनातनाय दिव्याया देवाया दिगम्बराय तस्मै यकाराय नमः शिवाय
Sanatçı: Badshah
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:54
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Badshah hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı