Bairagi şarkı sözleri
नफरतों का सिलसिला है पूरे ज़ोर पे चला
मैं भला क्या बला ?
पर मेरी ये कला मजबूरी मेरी
अधूरी मेरी ज़िंदगानी
मौत है पूरी कहानी पर मैं ज़िंदा हूँ
परिंदा हूँ देखता हूँ आसमानी नज़रिये से
दिल के ज़रिये से लिख रहा हूँ जो दिल में है
मुश्किल में है दिमाग मेरा इक भाग मेरा
विलय का राग मेरा ,
मैं जैसे काली कोई क़व्वाली
जेबे मेरी खाली मैं फिरता हूँ जैसे मवाली
नाम है बैरागी मैं बवाली
जय काली कलकत्ते वाली तेरा वचन न जाये खाली
अपनी हरकतें संभाली ध्यान दिया कर्म में
धर्म में मेरी किताब भगवत गीता सिखा है त्याग जैसे सीता
इश्क़ श्याम सा या कहो कलाम सा
मैं इंसान आम सा
गर होती ये आयोध्या मैं होता राम सा
पर मुझे सब रावण ही मिले
मिले है सरे बाली
घूँघटों तलो छिपी ये लाली
चिलमनों तले दिखी है क्या तुम्हे माँ शेरावाली ?
मंज़र है जो सामने वो रहे झिलमिला
नफरतों का सिलसिला है पूरे ज़ोर पे चला
मैं भला क्या बला ,
पर मेरी ये कला मजबूरी मेरी
अधूरी मेरी ज़िंदगानी
मौत है पूरी कहानी
पर मैं ज़िंदा हूँ परिंदा हूँ
देखता हूँ आसमानी नज़रिये से
दिल के ज़रिये से लिख रहा हूँ जो दिल में है
मुश्किल में है दिमाग मेरा इक भाग मेरा
विलय का राग मेरा,
मैं जैसे काली कोई क़व्वाली
जेबे मेरी खाली मैं फिरता हूँ जैसे मवाली
नाम है बैरागी मैं बवाली