bali bramhabatt yaar ka paigham şarkı sözleri
यार का मुझे पैगाम मिला
के मैं आज ही India को चला
कोई कह दे जमानेवालो से
चाहत को मिटानेवालोंसे
हर गम को मैं हसके झेलूँगा
हा हा मैं अपनी जान पे खेलूँगा
याद मुझे आज बार बार आया
मैने मेरे यार को तडपया
जाने मुझको ना क्यूँ याद रहा
उसने कभी था मुझसे कहा क्या
जादूगर जादूगर जादू चला के
जादूगर जादूगर जादू चला के
छोड़ ना जाना हमें अपना बनाके
जादूगर जादूगर जादू चला के
मेरी राहो में बिछी है जिसकी नज़र
मैने ली ना अब तक उसकी खबर
मेरी आँखो में वो चेहरा उभरता है
एक तीर सा दिल में उतरता है
उसे छेड़ती आहटे पाओ की
ताना कस्ती ज़ुबाने गाँव की
बाँध सकेगी जंजीर नही
रोक सकेगी तकदीर नही
मुझे मेरा वादा निभाना है
संग उसके ये फिर गाना है क्या
जादूगर जादूगर जादू चला के
जादूगर जादूगर जादू चला के
छोड़ ना जाना हमें अपना बनाके
जादूगर जादूगर जादू चला के

