bandana sharma kya wajah thi tere jaane ki şarkı sözleri
कया वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की
क्या वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की
आई है हवायें तुझे है बुलायें
याद बुलायें
क्या वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की
क्या वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की
याद जो आए तुझे है बुलायें
कुछ ना खबर है तेरे आने की
फिर लौट के ना आने की
क्या वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की
सैय्या
वे सैयां ना ना
सैय्या
कितने मौसम गुज़रे है
हम याद में तेरी तडपे है
चाँदनी आ के कहती है
आते जाते कहती है
देदे सहारा बस एक नज़ारा
कब तक यूँ तडपाएगा
क्या वजह थी प्यार जताने की
फिर लौट के ना आने की
ह्म इतना भी ना सोचा तुमने
बाद तुम्हारे जाने के
हम कैसे जीएँगे
जाने जान
नही जीना मार जाएँगे
इतना भी ना सोचा तुमने
बाद तुम्हारे जाने के
हम कैसे जीएँगे
जाने जान
नही जीना मार जाएँगे
सोचो क्या होगा हमारा
दिल ने है पुकारा
बिन तेरे नहीं जी पाएँगे
क्या वजह थी ख्वाब दिखाने की
फिर लौट के ना आने की
क्या वजह थी ख्वाब दिखाने की
फिर लौट के ना आने की
क्या वजह थी तेरे जाने की
फिर लौट के ना आने की

