bandish vaz hum hi hum the şarkı sözleri
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
तेरी बाहों में
तेरी यादों में
मीठी मीठी सारी
तेरी बातों में
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
और हम है आज ना जाने कहाँ
जीने को तो जी लोगी जान
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
साँसों को अगर ज़िंदगी मान ले तो
सांसें तो ले ही रहे हैं हम
पर ग़म भी अब रो दिया है सनम
जब से मिले हैं मुझे तेरे ग़म
कहीं ना कहीं एक खलिश
तेरे दिल में भी होगी ज़रूर
कभी ना कभी तुझे भी
महसूस होगा अपना कसूर
जीने को तो जी लोगी जान
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
यह जिस्म एक क़ैद खाना बना है
जिसमें सज़ा काट’ते हैं हम
एक आग ऐसी जाली है जिगर में
पल पल ढले खाख में हम
हर जज़्बा मेरा दूं तोड़ता है
अब हर घड़ी तेरी खुशियाँ भी तुझे
रूलाती तो होंगी कभी ना कभी
जीने को तो जी लॉगी जान
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
मेरे बिना ज़िंदगी ज़िंदगी ना होगी
तेरी बाहों में
तेरी यादों में
मीठी मीठी सारी
तेरी बातों में
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे
हम ही हम थे

