bappi lahiri hero şarkı sözleri
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहां हो हो हो
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहां हो हो हो
मैं हीरो हूँ, हीरोइन तू बन जा
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहा हो हो हो
मुझे पता है तुझे पसंद है सारी अदाएँ मेरी
ज़रा सा बढ़के गले लगा ले बाहें बुलाएँ मेरी
मुझे पता है तुझे पसंद है सारी अदाएँ मेरी
ज़रा सा बढ़के गले लगा ले बाहें बुलाएँ मेरी
हँसना गाना सुबह शाम
जोनी मेरा नाम, क्या बात है
मैं हीरो हूँ, हीरोइन तू बन जा
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहा हो हो हो
नज़र में बिजली, अदा में शोले
माना कि जंगली हूँ मैं
मगर तू दिल में समझ रही है
आशिक तो असली हूँ मैं
नज़र में बिजली, अदा में शोले
माना कि जंगली हूँ मैं
मगर तू दिल में समझ रही है
आशिक तो असली हूँ मैं
चाहे दिन हो, चाहे रात
बोलू एक ही बात याहू
मैं हीरो हूँ, हीरोइन तू बन जा
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहा हो हो हो
कभी आवारा, कभी हूँ जोकर
कभी हूँ चार सौ बीस
ठीक हे जी, क्यों जी, बोलो जी
अकेला नाचूँ, अकेला गाऊँ, my darling
What is this
छुपे बैठी, मुँह तो खोल
फिर से इतना बोल, बोल, बोल
मैं हीरो हूँ, हीरोइन तू बन जा
अरे सब कहते हैं मुझको दीवाना
लेकिन तूने क्या पहचाना
आहा हो हो हो, आहा हो हो हो

