call laaree chootee şarkı sözleri
वह कहते है न
जो होता है अच्छे के लिए होता है
गलत कहते है
किस्मत का खेल है सारा
फिरता था में आवारा
यह क्या से क्या हो गया
चार दिन की जिंदगानी
हर पल एक नई कहानी
क्या था में क्या बन गया
क्या हुआ जो लारी छूटी
जीवन की गाड़ी लूटी
ख्वाब है तो मुझको ना जगा
ज़िन्दगी एक पल में साली
यूँ पलट गई हमारी
झूठ है तो मुझको न बता
मुंबई सुना था यहाँ आदमी
पूरी ज़िन्दगी अपनी किस्मत slow track से
Fast track लाने में निकल देता है (ना ना ना न)
पर ढाई घंटे में मेरी किस्मत
ऐसे slowtrack से fast track पर आ जाएगी
यह मैने कभी सोचा नहीं था (हा हा हा)
सजा मज़ा बन जाएगी (हा हा हा)
यह भी कभी सोचा नहीं था
Last लोकल क्या छुट्टी
साला किस्मत पटरी पर आ गयी
हा आ आ आ
करलो जो भी करना है
होता है जो होना है
गुज़रा तो पल यह फिर न आएगा
क्या बुरा है क्या भला है
वक़्त ही शायद खुदा है
हो जाने दो फिर देखा जायेगा
क्या हुआ जो लारी छूटी
जीवन की गाड़ी लूटी
ख्वाब है तो मुझको ना जगा
ज़िन्दगी एक पल में साली
यूँ पलट गई हमारी
झूठ है तो मुझको न बता (झूठ है तो मुझको न बता)
झूठ है तो मुझको न बता
आ आ आ आ आ आ
वह कहते है न
जो होता है अच्छे के लिए होता है
सही कहते है