dada bhagwan moksh ke hai dham şarkı sözleri
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
मोक्ष के हैं धाम दादा ज्ञान अवतार
दादा जयकारा की महिमा अपार
मोक्ष के हैं धाम दादा ज्ञान अवतार
दादा जयकारा की महिमा अपार
खाली न जाए कभी दादा के बोल
हरदम मनवा जयकारा बोल जयकारा बोल. जयकारा बोल
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
जयकारा गूंजे जब अंतर घट में
शांति अनुपम लागे है झट में
जयकारा गूंजे जब अंतर घट में
शांति अनुपम लागे है झट में
निज स्वरूप खिल जाए कुछ ऐसे
अंतर में अमृत झरता हो जैसे
निज स्वरूप खिल जाए कुछ ऐसे
अंतर में अमृत झरता हो जैसे
गाते है जब होके यूँ एकाकार
एकएक अक्षर होवे साकार
जुड़ता है तार जब दादा के संग
अंत:करण में छलके उमंग छलके उमंग छलके उमंग
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
संसार घिर जाए जब मुश्किलों में
मिले न आधार आंधी तूफानों में
संसार घिर जाए जब मुश्किलों में
मिले न आधार आंधी तूफानों में
कर्मों की उलझन में लागे घुटन जो
श्रद्धा अतूट रख जयकारा गूंजो
कर्मों की उलझन में लागे घुटन जो
श्रद्धा अतूट रख जयकारा गूंजो
संकट समय की खींच ले साँकल
संसार का बोझ हल्का तू कर
आधि व्याधि उपाधि में दादा जयकार
डूबती नैया लगा देते पार लगा देते पार लगा देते पार.
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
भवोभव से पड़ें हियरा में घाव
मरहम अलौकिक दादा जयकार
भवोभव से पड़ें हियरा में घाव
मरहम अलौकिक दादा जयकार
मांगो वो मिलता लो उनका नाम
ऐसा है अद्भुत दादा यशनाम
मांगो वो मिलता लो उनका नाम
ऐसा है अद्भुत दादा यशनाम
ना कोई जादू है ना ही चमत्कार
तेरे ही भीतर है दादा भगवान
अभेदभाव से करो जयकार
खुद से ही खुद का ये साक्षात्कार ये साक्षात्कार ये साक्षात्कार
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो
दादा भगवानना असीम जय जयकार हो