dada bhagwan suno hamari ye dil ki şarkı sözleri

सुनो हमारी ये दिल सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते जीना है दादा नीरू माँ के वास्ते चलना हमें है उनके ही रास्ते जीना है दादा नीरू माँ के वास्ते चलना हमें है उनके ही रास्ते खिलना है हमें ज्ञानी की छाँव में खिलना है हमें ज्ञानी की छाँव में सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते ये छोटी छोटी आँखें उनमें हज़ारों सपने ये छोटी छोटी आँखें उनमें हज़ारों सपने चल पड़े हैं बिना नाव के सागर को पार करने लेकर दो बुंद अपनी हथेली में निकल पड़े जग अगन बुझाने करना है हमें कुछ ज्ञानी के वास्ते करना है हमें कुछ ज्ञानी के वास्ते सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते ये छोटी छोटी कलियाँ से हम है आज बच्चे ये छोटी छोटी कलियाँ से हम है आज बच्चे दादा प्रेम सींचे हम हँसते खिलते जाए कलियों में से फूल जब होंगे ज्ञानी को समर्पित होंगे जीना है हमें ज्ञानी के ही सहारे जीना है हमें ज्ञानी के ही सहारे सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते है छोटे छोटे ये कदम बिना दौड़े थनगनते है छोटे छोटे ये कदम बिना दौड़े थनगनते है आस ये सब के दिल में दादा नीरू माँ को मिलने फिसलकर भी आगे बढ़ेंगे चलते रहेंगे उसी लगन से मिलना है हमें जी भर के प्यार से मिलना है हमें जी भर के प्यार से सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते जीना है दादा नीरू माँ के वास्ते चलना हमें है उनके ही रास्ते जीना है दादा नीरू माँ के वास्ते चलना हमें है उनके ही रास्ते खिलना है हमें ज्ञानी की छाँव में खिलना है हमें ज्ञानी की छाँव में सुनो हमारी ये दिल की बातें रहना हमें हरदम मुस्कुराते
Sanatçı: Dada Bhagwan
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 5:21
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Dada Bhagwan hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı