darshan raval ek tarfa [reprise] şarkı sözleri
अँखियों से दरिया बह गया हाए
ख्वाब वो अधूरा रह गया
बारीशों के मौसम मे ही हाए
अलविदा मुझे वो कह गया
दीवाना था दीवाना हूँ रहूँगा भी
वो है मेरी मैं दुनिया से कहूँगा भी
मोहब्बत हो गयी थी दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा
अब एक तरफ़ा हो गया
मोहब्बत हो गयी थी दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा
अब एक तरफ़ा हो गया
ज़िक्र तुम्हारा करता नही हूँ
चाहे अब महफ़िल में
फ़िक्र करी ना तू अज्ज वी आए ज़िंदा
टूटे हुए इस दिल में
इस दुनिया की इस भीड़ मे
कही खो ना जाउ मैं
डर लगता है किसी और का कही हो ना जाउ मैं
तू खुश है चाहे बहारों में
तू ना था मेरे सितारों में
उसे देखे हुए भी यारो
एक अरसा हो गया
मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा
अब एक तरफ़ा हो गया
मोहब्बत हो गयी थी दोनों को
एक अरसा हो गया
मेरा यह इश्क़ था दो तरफ़ा
अब एक तरफ़ा हो गया

