darshan raval tere naal [unplugged] şarkı sözleri
हम्म्म हम्म्म हम्म्म हम्म्म
साँस लेती हूँ तो तेरा ही एहसास होता है
एहसास होता है
Mmm, दूर हो के भी हर लमहा तू मेरे पास होता है
मेरे पास होता है
तेरे बिन एक दिन ना गुज़रे
कैसे बीतेंगे ना जाने ये साल
है दिल का ये हाल
तेरे नाल जीना मेनू तेरे नाल
मरना मेनू तेरे नाल, तेरे नाल
तेरे नाल जीना मेनू तेरे नाल
मरना मेनू तेरे नाल, तेरे नाल
हम्म्म हम्म्म हम्म्म हम्म्म
आई हूँ जिसके लिए मैं दुनिया सारी छोड़ के
एक प्यार ही तो है
बादलों को आसमाँ से जोड़ती जो डोर है
एक प्यार ही तो है
धूप, छाँव, बारिशों में
रब से की जो सिफ़ारिशों में
ख़याल, है तेरा ही ख़याल
तेरे नाल जीना मेनू तेरे नाल
मरना मेनू तेरे नाल, तेरे नाल
तेरे नाल जीना मेनू तेरे नाल
मरना मेनू तेरे नाल, तेरे नाल

