farida khanum voh jo hum mein tum mein şarkı sözleri
वह जो हम में तुम में क़रार था
तुम्हे याद हो के ना याद हो
वह जो हम में तुम में क़रार था
तुम्हे याद हो के ना याद हो
वही यानी वादा निबाह का
तुम्हे याद हो के ना याद हो
वह जो हम में तुम में क़रार था
वह नए गिले वह शिकायतें
वह मज़े मज़े की हिक़ायते
वह नए गिले वह शिकायतें
वह मज़े मज़े की हिक़ायते
वह हर एक बात पे रूठना
तुम्हे याद हो के ना याद हो
वह हर एक बात पे रूठना
तुम्हे याद हो के ना याद हो
वह जो हम में तुम में क़रार था
वो जो लुत्फ मुझ पे द बेस्टर
वो करम के था मेरे हाल पर
वो जो लुत्फ मुझ पे द बेस्टर
वो करम के था मेरे हाल पर
मुझे सब है याद जरा जरा
तुम्हें याद हो के ना याद हो
मुझे सब है याद जरा जरा
तुम्हें याद हो के ना याद हो
वह जो हम में तुम में क़रार था
तुम्हें याद हो के ना याद हो
कभी हम में तुम में भी चाह थी
कभी हम से तुम से भी राह थी
कभी हम भी तुम से आशाना
तुम्हें याद हो के ना याद हो
कभी हम भी तुम से आशाना
तुम्हें याद हो के ना याद हो
वह जो हम में तुम में क़रार था
तुम्हें याद हो के ना याद हो
वही यानी वादा निबाह का
तुम्हें याद हो के ना याद हो
वो जो हम में तुम में क़रार था

