female voice aajkal tere mere pyar ke charche şarkı sözleri
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
अच्छा
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
तोह क्या
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
हमने तो प्यार में ऐसा काम कर लिया
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
प्यार की राह में अपना नाम कर लिया
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
अच्छा
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
तोह क्या
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
सबको मालूम है और सबको खबर हो गयी
दो बदन एक दिल एक जान हो गए
मंज़िलें एक हुई हमसफ़र बन गए
दो बदन एक दिल एक जान हो गए
मंज़िलें एक हुई हमसफ़र बन गए
मंज़िलें एक हुई हमसफ़र बन गए
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
अच्छा
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
तोह क्या
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
क्यों भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम
हर जनम में तुझे अपना माना सनम
क्यों भला हम डरें दिल के मालिक हैं हम
हर जनम में तुझे अपना माना सनम
हर जनम में तुझे अपना माना सनम
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
अच्छा
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
तोह क्या
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी
आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर (आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जबान पर)
सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी (सब को मालूम है और सबको खबर हो गयी)