female voice bekhudi mein sanam şarkı sözleri
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
ओह ओह ओह
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
आग ये किसी मन्न में लगी है
मनन से बड़ी तो तन में लगी है
आग नहीं यह दिल की लगी है
जीतनी बुझायी उतनी जलि है
दिल की लगी ना हो तोह क्या जिंदगी है
साथ हम जो चले मिट गए फैसले
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
खोयी नजर थी सोये नज़ारे
देखा तुम्हे तोह जगे यह सारे
दिल ने किये जो दिल को इशारे
मिलके चले हम साथ तुम्हारे
आज ख़ुशी से मेरा दिल यह पुकारे
तेरा दामन मिला प्यार मेरा खिला
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
दिल की कहानी पहोंचे जुबान तक
किसको खबर अब्ब पहोंचे कहाँ तक
प्यार के राही आये यहाँ तक
जायेंगे दिल की हद है जहाँ तक
तुम पास जो तोह चले हम आसमान तक
दिल में अरमान लिए लाख तूफान लिए
आ गए आ गए
आ गए पास हम आ गए पास हम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम
बेखुदी में सनम उठ गए जो कदम