female voice humne to dil ko şarkı sözleri
हम ने तो दिल को आपके कदमों पे रख दिया
हम ने तो दिल को आपके कदमों पे रख दिया
इस दिल क्या करेंगे ये अब आप सोचिये
हम आप के वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज
हम आप के वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज
अहद-ए-वफ़ा करेंगे ये अब आप सोचिये
हम ने तो दिल को आपके कदमों पे रख दिया
जब दिल से हम ने जोड़ लिया दिल का सिलसिला
जब दिल से हम ने जोड़ लिया दिल का सिलसिला
आगे है क्या नसीब में जाने मेरी बला
जोड़ा जब आप ही से मुहोब्बत का फ़ैसला
क्या फ़ैसला करेंगे अब आप सोचिये
हम ने तो दिल को आपके कदमों पे रख दिया
चाहत का ऐतबार है, कितना हसीन ख्वाब
चाहत का ऐतबार है, कितना हसीन ख्वाब
ऐसे में कौन माँगे किसी बात का जवाब
जब आप ही के हाथ है तक़दीर की किताब
क्या क्या लिखा करेंगे अब आप सोचिये
हम ने तो दिल को आपके कदमों पे रख दिया
इस दिल क्या करेंगे ये अब आप सोचिये
हम आप के वफ़ा की कसम खा रहे हैं आज
कैसे वफ़ा करेंगे अब आप सोचिये
हम ने तो दिल को आपके