fenix john & neha joshi beintehaa şarkı sözleri
ना जाऊ वहा
साया ना तेरा जहा
ना मुझे खुशियां
तेरे बिना मिल रहा
इस दिल की चाहत है तू
तुझ बिन कही ना सुकून
आँखों में बस जा मेरे
एक पल भी जीना सकू
बाते गम की तो अजनबी है
वो अते हुए तूफ़ान लाए
ओहो हो जाने पर भी मन को तबाह करदे
संभलने का तो मौका कहा
पर तू जो रहे
आँधी को मिलके हम पार करे
अब छोड़ चले
अपनी ही दुनीया बसाये
और खुशिया फैलाये
इस दिल की चाहत है तू
तुझ बिन कही ना सुकून
आँखों में बस जा मेरे
एक पल भी जीना सकू
इस दिल की चाहत है तू
तुझ बिन कही ना सुकून
आँखों में बस जा मेरे
एक पल भी जीना सकू