g. avinash tum aa gaye ho noor aa gaya [unplugged] şarkı sözleri
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
नहीं तो चराग़ों से लौ जा रही थी
जीने की तुम से वजह मिल गई है
बड़ी बेवजह ज़िंदगी जा रही थी
तुम आ गए हो, नूर आ गया है
कहाँ से चले कहाँ के लिए, ये ख़बर नहीं थी, मगर
कोई भी सिरा जहाँ जा मिला वहीं तुम मिलोगे
हो, कहाँ से चले कहाँ के लिए, ये ख़बर नहीं थी, मगर
कोई भी सिरा जहाँ जा मिला वहीं तुम मिलोगे
के हम तक तुम्हारी दुआ आ रही थी
तुम आ गए हो, नूर आ गया है