gagan baderiya muntazir şarkı sözleri
मुंतज़ीर है हम इंतेज़ार में
आपके इंतेज़ार में
मुंतज़ीर है हम आपके
इंतेज़ार में इंतेज़ार में
उस खुदा से क्यूँ ये दिल
धीरे धीरे रूठ गया
तुझसे मिलके फिर बिछड़ के
इस तरह क्यूँ टूट गया
कह दे ये कैसी तू ही बता
हूँ गुम शुधा खुद से ही में
कैसे जियुं में ऊस्के बिना
ये तो बता तस्सली तो दे
ज़ब्त करके हम इनके सर में
आपके इंतज़ार में
मुंतज़ीर है हम उस खुमर में
आपके इंतज़ार में
सोंधी सोंधी यादे तेरी
धुँधली हुई बाते तेरी
तेरे वो अक्स सुहाना जो था
चेहरा तेरा त जली भरा
एहसास में तेरे बस सुबहा सवेरे
तुझसे ही हे ये दास्तान
तुझपे ख़तम तुझसे तेरा
इंतज़ार की मेरे अब ना ले इंतेहा
मुंतज़ीर है हम आपके
इंतेज़ार में इंतेज़ार में