gandhar deshpande sanam tu chal diya rasta şarkı sözleri
सनम तू चल दिया रस्ता मेरे बिना
तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना
सनम तू चल दिया रास्ता मेरे बिना
तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना
सनम तू चल दिया रास्ता
जाएगा उजड़ क्या ये संसार
ज़रा ये बतला दे हमसे
एल्लोरा अजन्ता कुतुबमिनार
खड़े है क्या तेरे दम से
जाएगा उजड़ क्या ये संसार
ज़रा ये बतला दे हमसे
एल्लोरा अजन्ता कुतुबमिनार
खड़े है क्या तेरे दम से
रहेगी वह दिल्ली रहेगा ये बम्बे
और कलकत्ता अजी सुना
सनम तू चल दिया रास्ता मेरे बिना
तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना है
सनम तू चल दिया रास्ता
भूल न सकेगा दिल जो मेरा
सनम तुम्हारी बातों को
कभी कभी दीवानों की तरह
फिरुँगा उठ के रातो को
भूल न सकेगा दिल जो मेरा
सनम तुम्हारी बातों को
कभी कभी दीवानों की तरह
फिरुँगा उठ के रातो को
जिया चाहे तरसे पर बिस्तर से उठूँगा मैं हस के
सनम तू चल दिया रास्ता मेरे बिना
तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना क्या
सनम तू चल दिया रास्ता मेरे बिना
तो क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना है
सनम तू चल दिया रास्ता
क्या मैं रह नहीं सकता तेरे बिना