gandhari duniya jawan hai dil meherban hai şarkı sözleri
दुनिया जवान है दिल मेहरबान है
ऐसे में आ सनम मिल जाए सनम मेरी क़सम
रिम झिम बहार का है प्यार का मौसम
जब ये सामान है दिल क्यों विरान है
जीने के दिन बलम होते है कम आओ न हम
रिम झिम बहार का है प्यार का मौसम
दुनिया शमशान है पैसा भगवान है
तंगी में हर कदम मिलता है गम घुटता है दम
पैसा हो पास तो न रोग है न गम
B.A की degree खोटी
तन पे है लँगोटी
कपडा है और न है रोटी
कपडा है और न है रोटी
Degree को खालो भैया
पालिश करवा लो भैया
जुटे चमकालो भैया
ऊँची दुकान है फीका पकवान है
दुनिया में आके हम झेले सितम हारे न दम
पैसा हो पास तो न रोग है न गम
ये जग है गम की बस्ती
है इसमें बका मस्ती
जीवन से मौत सस्ती
जीवन से मौत सस्ती
काले बाजार वाले तोड़े हज़ार ताले
फिर भी है भोले भाले
सूरत इंसान है दिल में शैतान है
पैसे के है है करम
कैसे शर्म पैसा धरम
पैसा हो पास तो न रोग है न गम
दुनिया शमशान है पैसा भगवान है
तंगी में हर कदम मिलता है गम घुटता है दम
पैसा हो पास तो न रोग है न गम