garvit pandey kho gaye hum kahan şarkı sözleri
रूह से बहती हुई धुन ये इशारे दे
कुछ मेरे राज़, तेरे राज़, आवारा से
खो गए हम कहाँ?
रंगों सा ये जहाँ
खो गए हम कहाँ?
रंगों सा ये जहाँ
टेढ़े-मेढ़े रास्ते हैं, जादुई इमारतें हैं
मैं भी हूँ, तू भी है यहाँ
खोई-सोई सड़कों पे, सितारों के कंधों पे हम
नाचते, उड़ते हैं यहाँ
खो गए हम कहाँ?
रंगों सा ये जहाँ
खो गए हम कहाँ?
रंगों सा ये जहाँ

