gauri mishra ram rajya şarkı sözleri
सबने कहा की राम कहां गए थे ,जो राम दुबारा आये
मैंने कहा की
राम तो हर युग में नये नाम नये अवतार के साथ आते रहे हैं
भेद भाव मिटाने के लिए दुष्टों का विनाश करने के लिए
और तभी तो इस युग में भी रामचरितमानस की ये पंक्तियाँ सिद्ध हो गयीं
राम राज बैठे त्रैलोका
हर्षित भए गए सब सोका
बयरु न कर काहू सन कोई
राम प्रताप बिषमता खोई
जय श्री राम
जय जय श्री राम
जय जय श्री राम
हरने को संताप स्वयं श्री धाम आये हैं
हरने को संताप स्वयं श्री धाम आए हैं
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं
अवध फिर राम पधारे।
कौशल्या नजर उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नजर उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
कोठारी बंधुओं की आत्माएं तृप्त हुईं,जिनमें राम भक्ति की भावना अपार थी।
जिनमें राम भक्ति की भावना अपार थी
कामनाएं पूर्ण हो चुकी हैं कारसेवकों की
जिनके लहू से लाल सरयू की धार थी
जिनके लहू से लाल सरयू की धार थी
कारसेवकों को करने प्रणाम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अस्तित्व राम जी का जो नकारते रहे हैं,प्रमाण देंगे राम शंका मिटाएंगे
प्रमाण देंगे राम शंका मिटाएंगे।
बैरी और प्रतिकूल,राम को गए जो भूल
एक दिन स्वम राम लंका जलाएंगे
एक दिन स्वम राम लंका जलाएंगे
आतताइयों से करने संग्राम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
शोषित और वंचितों के रक्षक हैं श्री राम
प्रभु आए शापित अहल्या को तारने
प्रभु आए शापित अहल्या को तारने
पुकारते शबरी के जूठे बेर बार बार,
प्रेम के हैं वशीभूत, प्रेम में ही हारने
प्रेम के हैं वशीभूत, प्रेम में ही हारने
मोहित करने लोक नयन अभिराम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं
सभी के राम आए हैं
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
हारने को संताप स्वयं श्री धाम आये हैं
हरने को संताप स्वयं श्री धाम आए हैं
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं
अवध फिर राम पधारे।
कौशल्या नजर उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नजर उतारे
अवध फिर राम पधारे
कौशल्या नज़र उतारे
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं
हमारे राम आए हैं। सभी के राम आए हैं

