gautam deonani tum hamse mile ham tumse mile şarkı sözleri
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
लोगो को मंज़ूर नहीं मंज़ूर नहीं
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
ये लोगो को मंज़ूर नहीं मंज़ूर नहीं
वो बात बहला फिर कैसे हो
जो दुनिया का दस्तूर नहीं
दस्तूर नहीं
होठों पे हँसी लाके अपने
अशको को छुपाया है हमने
आँखे भी चुराई है हमने
दामन भी बचाया है हमने ओ ओ ओ
ये याद रहे लेकिन तुमको
मजबूर है हम
मगरूर नहीं मगरूर नहीं
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
ये लोगो को मंज़ूर नहीं मंज़ूर नहीं
दुनिया की दीवारें लेकिन
ये उल्फ़त तोड़ ही देती है
ये टूटे दिल टूटे रिश्ते
ये किस्मत जोड़ भी देती है ओ ओ हो
ओ ओ जिस दिन हम तुम मिल जायेंगे
वो दिन शायद अब दूर नही अब दूर नही
तुम हमसे मिलो हम तुमसे मिले
ये लोगो को मंज़ूर नहीं मंज़ूर नहीं
वो बात बहला फिर कैसे हो
जो दुनिया का दस्तूर नहीं
दस्तूर नहीं

