geet sagar nikle toh nikal logey şarkı sözleri

मेरी बात सुन Government बोले कि आना ना बहार आये तो डंडे पड़ेंगे फुल पावर निकले जो खाने को हवा भी अगर तुम लौटोगे ले करके सूजी हे घर तुम दुनिया में सबकी ही लगी पड़ी है मुश्किल में हैं सब है मुश्किल घड़ी है हाथ सोप से ना धोये तो धूवें जान से जाओगे बाहर तो जाओगे प्राण से वैसे भी पुलिस का पब्जी है चालू निशाना लगाएगी और मारेगी बात मेरी मानो, सुमड़ी में रहना मोदी अंकल बोले जो मानो ना कहना बात तेरे पते की है समझे ना क्यों अपने साथ औरों की भी ले लेंगे भाई तू दूर दूर रहो साइड से वट ले ऐसा ना हो छोटू तू एकदम से कट ले कोरोना से पहले निपट ले इसलिए बोलता हूँ घर के सोफे से सट ले रास्ते से हट ले नो इफ नो बट ले इस बार फिसले तो लंबा फिसल लोगे निकले तो निकल लोगे निकले तो निकल लोगे बेटा निकले तो निकल लोगे अरे निकले तो कितनी बार बोला है बैठो ना घर पे जितना उतरोगे उतना चढ़ते हो सिर पे जब काम था तब सारे ब्रेक ब्रेक बोले अरे ब्रेक मिला है चुप चाप बैठो ना घर पे कुछ दिन चिल मारो नेटफ्लिक्स रिफिल मारो रोज एक ही ड्रिल मारो इस बार फिसले तो लंबा फिसल लोगे अरे समझ नहीं रहे हो यार निकले तो निकल लोगे चाचा निकले तो निकल लोगे निकले तो निकल लोगे बेटा निकले ना तो Stay put in your house Put away all your grouse Don't play cat and the mouse Cause the cops ain't your spouse They ain't doin this for them Got guidelines from the PM So you better watch out Stay in don't go out डॉक्टर और नर्सेस की ज़रा तो सोचो पुलिस और पब्लिक की ऐसे मत ठोक़ो पानी मत फेरो अरे मेहनत पे उनकी घर पे रहो और औरों को रोक़ो ये जो ना कह दें तो बैंड बज जाएगा फोटो पे कितनों की फूल सज जाएगा जंग में तो तुम भी हो सोल्जर के जैसे कालिक मत पोटो सियाही की ऐसे कर्मों की सियाही अपनों पे मल दोगे अरे बोला ना समझ में नहीं आ रहा क्या निकले तो निकल लोगे निकले तो निकल लोगे बाबा निकले तो निकल लोगे निकल लोगे भाई भाई भाई बा बा बा भाई अभी तो आगे भी लड़ना पड़ेगा जाने क्या होगा जब लॉकडाउन हटेगा कमर ज़रा कस लो और बोलो हम साथ हैं साथ जो हम हैं तो डरने की क्या बात है मुश्किल जो आएगी मिलके भिड़ेंगे हर एक मुश्किल को पटखनी देंगे आज जो संभाल ले तो लंबा संभाल लोगे लेकिन भाई लोग निकले तो निकल लोगे निकले तो निकल लोगे बेटा निकले तो निकल लोगे भिदू आह आह आह आह निकले तो निकल लोगे
Sanatçı: Geet Sagar
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 3:06
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Geet Sagar hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı