geeta dutt aai hoon badi aas liye şarkı sözleri
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
तुम रख लो मेरी लाज़
मेरे किशन मुरारी
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
आई हू
तक़दीर ने तो जान के
धोखा दिया मुझको
तक़दीर ने तो जान के
धोखा दिया मुझको
अपनो ने परयो ने भी
ठुकरा दिया मुझको
अब तुम ना सुनोगे ना तो
सुने कौन तुम्हारी
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
आई हू
तुम देख रहे हो जो
मुझपे बीत रही है
तुम देख रहे हो जो
मुझपे बीत रही है
तुम जानते हो कौन
ग़लत कौन सही है
दुख दर्द का यह दौर तो
मुदत से है जारी
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
आई हू
हू अपने घर में पर
मिला है देश निकाला
हू अपने घर में पर
मिला है देश निकाला
जौ के राहु बोलो
मेरे नंद के लाला
अब चुप ना रहो
आ गयी इंसाफ़ की बरी
आई हू बड़ी आस लिए
शरण तुम्हारी
तुम रख लो मेरी लाज़
मेरे करीशन मुरारी
आई हू

