geeta dutt bataoongi kya karoongi main şarkı sözleri
बताओ क्या करूँगी मैं जो गम की रात आएगी
बताओ क्या करूँगी मैं जो गम की रात आएगी
जो गम की रात आएगी मैं चाँद बनके आऊँगा
तमाम रात ख्वाब मे तुम्हारे जगमगाऊँगा
दिखा सकोगे ख्वाब क्या जो नींद ही ना आएगी
दिखा सकोगे ख्वाब क्या जो नींद ही ना आएगी
ना आए नींद गम नही मैं नींद बन के आऊँगा
ओर आके इन गुलाबी अखड़ियो को चूम जाऊंगा
जो नींद टूट जाएगी जो सुबह जी जलाएगी
जो नींद टूट जाएगी जो सुबह जी जलाएगी
मैं चोरी चोरी सुबह की हवा के साथ आऊँगा
ओर इन घनी घनी लटों मे फूल गुंद जाऊंगा
जो सुबह बीत जाएगी जो धूप तन जलाएगी
जो सुबह बीत जाएगी जो धूप तन जलाएगी
जो धूप तन जलाएगी घटाएँ लेके आऊँगा
भिगोऊँगा तुझे भी ओर खुद भी भीग जाऊंगा
बस इंतज़ार मे यूँही ये उमर बीत जाएगी
बस इंतज़ार मे यूँही ये उमर बीत जाएगी
ये इंतज़ार की घड़ी कटेगी बात बात मे
मगर ये शर्त है यूँहीं रहे ये हाथ हाथ मे
रहे ये हाथ हाथ मे
रहे ये हाथ हाथ मे

