geeta dutt chal diye bande nawaz şarkı sözleri

चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ हम तरसते ही रहे जलवे बरसते ही रहे सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ और कोई घर देखिए दिल को यहाँ मत फेंकिए सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर दिल में ख़टकती है तेरी नज़र है मुझमें तू बनके दर्द-ए-जिगर दिल में ख़टकती है तेरी नज़र बस बस तुम्हीं से सुने ऐसे नाज़ कर डाला उल्फ़त का खाना ख़राब बस बस तुम्हीं से सुने ऐसे नाज़ कर डाला उल्फ़त का खाना ख़राब मान जा ए संगदिल दिल से मिला ले मेरा दिल सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ और कोई घर देखिए दिल को यहा मत फेंकिए सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ दामन से खेंचो ज़रा हाथ को समझो ज़रा अपनी औक़ात को दामन से खेंचो ज़रा हाथ को समझो ज़रा अपनी औक़ात को औक़ात मेरी ना पूछें हुज़ूर हूँ आपका मुझको ये है ग़ुरूर औक़ात मेरी ना पूछें हुज़ूर हूँ आपका मुझको ये है ग़ुरूर यूँ ना रिश्ता जोड़िए दामन हमारा छोड़िए चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ हम तरसते ही रहे जलवे बरसते ही रहे पर, चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब उल्फ़त ना समझे अमीर-ओ-ग़रीब माना के बिगड़े हैं मेरे नसीब उल्फ़त ना समझे अमीर-ओ-ग़रीब छोड़ो ये उल्फ़त की बारीकियाँ रस्ता लो जंगल का मजनू मियाँ छोड़ो ये उलफत की बारीकियाँ रास्ता लो जंगल का मजनू मियाँ छोड़ कर अब तेरा दर जाए ये दीवाना ये किधर सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ सुनिए mister चालबाज़ बनिए ना बड़े तीरंदाज़ और कोई घर देखिए दिल को यहाँ मत फेंकिए चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़ हम तरसते ही रहे जलवे बरसते ही रहे पर, चल दिए बंदा नवाज़ छेड़ कर मेरे दिल का साज़
Sanatçı: Geeta Dutt
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 4:40
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Geeta Dutt hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı