geeta dutt dekh idhar ae hasina şarkı sözleri
देख इधर ऐ हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फो का साया
आ रहा है पसीना
देख इधर ऐ हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फो का साया
आ रहा है पसीना
देख इधर ऐ हसीना
सुन ले कभी दिल की सदा
ओ नाजनी जी ना जला
सुन ले कभी दिल की सदा
ओ नाजनी जी ना जला
बीमार ए ग़म हूँ सफा मुझको दे
दामन से अपने हवा मुझको दे
बीमार ए ग़म हूँ सफा मुझको दे
दामन से अपने हवा मुझको दे
हाय मैं हूँ मैडम मरीना
और फट फटफटी ना
दूर से बात करना
पास आना कभी ना
मैं हूँ मैडम मरीना
लाखो ही जब आहें भरे
तुम ही कहो हम क्या करे
लाखो ही जब आहें भरे
तुम ही कहो हम क्या करे
किस किस के दिल की खबर कोई ले
किस किस के ग़म का असर कोई ले
किस किस के दिल की खबर कोई ले
किस किस के ग़म का असर कोई ले
हाय देख इधर ऐ हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फो का साया
आ रहा है पसीना
देख इधर ऐ हसीना
मुदत से हूँ बार्बाद मैं
शिरी है तू फ़रहाद मैं
मुदत से हु बर्बाद मैं
शिरी है तू फ़रहाद मैं
ये न समझाना कि घर जाउंगा
मैं तेरी चोखट पे मर जाऊंगा
हो ये न समझना कि घर जाउंगा
मै तेरी चोखट पे मर जाऊंगा
हाय मैं हूँ मैडम मरीना
और फट फटफटी न
दूर से बात करना
पास आना कभी न
हाय देख इधर ऐ हसीना
जून का है महीना
डाल ज़ुल्फो का साया
आ रहा है पसीना
ओ देख इधर ऐ हसीना

