geeta dutt duniya ke saath chal pyare şarkı sözleri
दुनिया के साथ चल प्यारे
ऐसे न हाथ मल प्यारे
दो दिन बहार हस कर गुजार
है ये रीत आज कल प्यारे
दुनिया के साथ चल प्यारे
ऐसे न हाथ मल प्यारे
पम पम पम परमपम पम पम पम
पम पम पम परमपम पम पम पम
जब तक जवान ये दिल है
दुनिया हसीन महफ़िल है
मस्ती में डूब कर जी ले
हर सांस तेरी मंज़िल है
जब तक जवान ये दिल है
दुनिया हसीन महफ़िल है
मस्ती में डूब कर जी ले
हर सांस तेरी मंज़िल है
क्या ऐतबार फिर ये बहार
आये ना आये कल प्यारे
दुनिया के साथ चल प्यारे
ऐसे न हाथ मल प्यारे
पम पम पम परमपम पम पम पम
पम पम पम परमपम पम पम पम
थोड़ी हैं चांदनी रातें
हो मत सोच होश की बातें
खुशियों की धूप के पीछे
ग़म की लगी हैं बरसातें
थोड़ी हैं चांदनी रातें
हो मत सोच होश की बातें
खुशियों की धूप के पीछे
ग़म की लगी हैं बरसातें
सारे उसूल बिलकुल फज़ूल
तू गँवा ना एक पल प्यारे
दुनिया के साथ चल प्यारे
ऐसे न हाथ मल प्यारे
दो दिन बहार
है ये रीत आज कल प्यारे
दुनिया के साथ चल प्यारे
ऐसे न हाथ मल प्यारे
आ आ आ
पम पम पम परमपम पम पम पम पम पम

