geeta dutt ham bhi hain tum bhi ho şarkı sözleri

है अग हमारे सीने में, हम अग से खेलते आते हैं होये होये टकराते हैं जो इस ताकत से वो मिट्टी में मिल जाते हैं होये होये तुमसे तो पतंगा अच्छा है, जो हंसते हुए जल जाता है होये होये वो प्यार में मिट तो जाता है, पर नाम अमर कर जाता है पर नाम अमर कर जाता है हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं आमने सामने देख लो क्या असर कर दिया प्यार के नाम ने हम गाते-गरजते सागर हैं कोई हमको बांध नहीं पाया हम लहर में जब भी लहराए सारा जग डर से थर्राया हम छोटी सी वो बूँद सही, है उसपे जिसको अपनाया खारा पानी कोई पी न सका, एक प्यार का मोती काम आया हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं हमारे सामने देख लो क्या असर कर दिया प्यार के नाम ने किस फूल पे मरती है दुनिया है कौन सा फल सबसे मीठा नैनों से जो नैना टकराए, तो कौन हारा और कौन जीता ये दिल का कन्हवल सबसे सुंदर, मेहनत का फल सबसे मीठा इस प्यार की बाजी में हंसकर जो दिल हारा वो सब जीता जो दिल हारा वो सब जीता हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं हमारे सामने देख लो क्या असर कर दिया प्यार के नाम ने इतना सा जिगर इतना सा है दिल क्या बात बड़ी करने ए क्या पैदा होगी अग अगर, पत्थर से न पत्थर टकराए नन्हा सा ये तिल आँखों में न हो तो पल में अंधेरा हो जाए इतना सा ये दिल तू दे दे अगर सारा जग तेरा हो जाए सारा जग तेरा हो जाए हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं हमारे सामने देख लो क्या असर कर दिया प्यार के नाम ने हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं आमने सामने जाने कैसे ये मौजें अंजानी दिल में ऐ जैसे याद पुरानी जाने कैसे ये मौजें अंजानी दिल में ऐ जैसे याद पुरानी ओ याद पुरानी ले लिया दिल मेरा, आज की रंगभरी शाम ने हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं आमने सामने तुम्हे मुझको समझा था बेगाना लेकिन तुमको मैंने ही पहचाना तुम्हे मुझको समझा था बेगाना लेकिन तुमको मैंने ही पहचाना मिल गई मंजिलें, राह सी खुल गई सामने हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं आमने सामने तू जो कह दे मैं तेरी हो जाऊँ खोई खोई आँखों में खो जाऊँ तू जो कह दे मैं तेरी हो जाऊँ खोई खोई आँखों में खो जाऊँ तुमने ये क्या किया, लोग दिल को लगे थामने देखलो क्या असर कर दिया प्यार के नाम ने हम भी हैं, तुम भी हो, दोनों हैं आमने सामने
Sanatçı: Geeta Dutt
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 7:48
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Geeta Dutt hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı