geeta dutt jab tum nahin to şarkı sözleri
जब तुम नहीं तोह चाँद सितारे मैं क्या करूँ
जब तुम नहीं तोह चाँद सितारे मैं क्या करूँ
ये फूल ये चमन ये नज़ारे मैं क्या करूँ
जब तुम नहीं तोह चाँद सितारे मैं क्या करूँ
कल तक हवा में खेल रही थी यहाँ हंसी
कल तक हवा में खेल रही थी यहाँ हंसी
चारो तरफ है छाई हुयी लाज़ बेकशी
दिल रो रहा है गम में तुम्हारे मैं क्या करूँ
ये फूल ये चमन ये नज़ारे मै क्या करूँ
जब तुम नहीं तोह चाँद सितारे मै क्या करूँ
तुम क्या गए के जैसे चमन से गयी बहार
तुम क्या गए के जैसे चमन से गयी बहार
हर चीज़ को यहाँ की तुम्हारा है इंतज़ार
मेरी तरह उदास है सारे मैं क्या करूँ
ये फूल ये चमन ये नज़ारे मैं क्या करूँ
जब तुम नहीं तोह चाँद सितारे मैं क्या करूँ
ये फूल ये चमन ये नज़ारे मैं क्या करूँ

